- Hindi News
- National
- Rekha Gupta; Delhi Vidhan Sabha 2025 CAG Report LIVE Updates: Atishi Marlena | BJP AAP MLA Liquor Policy
नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली विधानसभा सत्र का सोमवार को अंतिम दिन है। 11 बजे से शुरू होने वाले सत्र में CAG रिपोर्ट पर हंगामे के आसार हैं। दरअसल, 25 फरवरी को हंगामे के बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी समेत 21 विधायकों को सस्पेंड कर दिया था। आज इन विधायकों का सस्पेंशन खत्म हो रहा है। सभी विधायकों के होने से विपक्ष सरकार पर हमलावर रहेगी।
इससे पहले 28 फरवरी को दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने विधानसभा में हेल्थ डिपार्टमेंट से जुड़ी CAG रिपोर्ट रखी। 7 पन्नों की रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली में हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी है। नर्स और डॉक्टर्स की संख्या पर्याप्त नहीं है। महिलाओं के स्वास्थ्य प्रोग्राम में फंडिंग की कमी है। एम्बुलेंस में जरूरी उपकरण नहीं हैं। ICUs की कमी है।
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की कम से कम 21 मोहल्ला क्लिनिक में टॉयलेट नहीं है। अस्पतालों में स्टाफ की कमी है। बड़े ऑपरेशन के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। इसके अलावा कोविड-19 के दौरान केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को जो रकम दी थी, उसका इस्तेमाल ही नहीं किया गया। इस रिपोर्ट पर सोमवार यानी आज सदन में चर्चा होगी।
सूत्रों के मुताबिक सत्र के समापन के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने कैबिनेट के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती हैं। वे CAG रिपोर्ट में शराब नीति में 2000 करोड़ रुपए के घाटे और AAP के मोहल्ला क्लिनिक में हुई गड़बड़ियों को लेकर बात कर सकती हैं।

जिस समय विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश हो रही थी, उस वक्त सदन में एंट्री नहीं मिलने के विरोध में AAP विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया।
दिल्ली विधानसभा सत्र से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
24 फरवरी, पहला दिन: आतिशी बोलीं- CM दफ्तर से भगत सिंह-अंबेडकर की तस्वीरें हटाई गईं

दिल्ली सीएम ऑफिस में बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरों पर भाजपा और AAP आमने-सामने आ गई है। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आरोप लगाया, ‘भाजपा के सत्ता में आते ही सीएम ऑफिस से बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटा दीं। भाजपा ने कहा कि दोनों तस्वीरें CM ऑफिस में ही हैं। उनकी जगह बदली गई है। पूरी खबर पढ़ें…
25 फरवरी, दूसरा दिन: CM ने CAG रिपोर्ट पेश की, AAP की शराब नीति से ₹2000 करोड़ का घाटा

दिल्ली विधानसभा के दूसरे दिन सदन में शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पेश की गई। दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने रिपोर्ट सदन में रखी। रिपोर्ट में कहा गया है कि नई शराब नीति से दिल्ली सरकार को 2002 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। लाइसेंस प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई। एक्सपर्ट पैनल ने पॉलिसी में कुछ बदलाव के सुझाव दिए थे, जिन्हें मनीष सिसोदिया ने नजरअंदाज किया। पूरी खबर पढ़ें…
27 फरवरी, तीसरा दिन: निलंबन के खिलाफ AAP विधायकों का 6 घंटे प्रदर्शन, विपक्ष के बगैर मोहन बिष्ट डिप्टी स्पीकर चुने गए

दिल्ली विधानसभा के बाहर गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के 22 विधायकों ने 6 घंटे से ज्यादा प्रदर्शन किया। ये सदन से निलंबन का विरोध कर रहे थे। दरअसल, 25 फरवरी को एलजी के अभिभाषण के दौरान AAP विधायकों ने नारेबाजी की। इसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने 22 विधायकों में से 21 को 3 दिन के लिए निलंबित कर दिया था। पूरी खबर पढ़ें…