Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदिव्यांग महागठबंधन का जलसमाधि कार्यक्रम 18 जनवरी को: कानपुर में बैठक...

दिव्यांग महागठबंधन का जलसमाधि कार्यक्रम 18 जनवरी को: कानपुर में बैठक कर रखी मांगे, आंदोलन तेज करने का लिया निर्णय – Kanpur News



रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा की सौ फीसदी गारंटी, पेंशन पांच हजार रुपया करने की मांग को लेकर दिव्यांग महागठबंधन की बैठक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया में सम्पन्न हुई। बैठक में दिव्यांगजनों की मांगो को लेकर आन्दोलन तेज करने का निर्णय लिया गया

.

बैठक में दिव्यांग महागठबंधन के प्रवक्ता आनन्द तिवारी ने महासचिव वीरेन्द्र कुमार से 18 जनवरी को प्रस्तावित जल समाधि कार्यक्रम को स्थगित करने का अनुरोध किया। वीरेन्द्र कुमार ने यह कह कर ठुकरा दिया कि बिना कुर्बानी के सरकार न्याय नहीं देने वाली है।

लेखपाल अभ्यर्थी गाजीपुर के अभिषेक की आत्महत्या की घटना हम भूले नहीं है। इसके बाद तय हुआ कि 18 जनवरी को जल समाधि कार्यक्रम में पुरे प्रदेश के दिव्यांगजनों को शामिल किया जाएगा।

दिव्यांगजन मुख्य सेविका व लेखपाल अभ्यर्थियों को नौकरी दिलाने, दिव्यांगजनों की नौकरी व रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा की सौ फीसदी गारंटी व पेंशन पांच हजार रुपया करने के लिए एक साल से अधिक समय से आन्दोलन चल रहा है।

मुख्य सचिव, राज्यपाल के सचिव, दोनो डिप्टी सी.एम., सत्ता पक्ष व विपक्ष के सांसद ,विधायकों सहित शासन के सभी अधिकारियों से फरियाद की जा चुकी है। लेकिन किसी स्तर पर न्याय नहीं मिला।

तय हुआ कि अगर सरकार जल्द मांगों को पूरा नहीं करती है तो आगामी चुनावों ने उत्तर प्रदेश के 54 लाख दिव्यांग मतदाता बड़ा फैसला लेंगे ।

महागठबंधन के प्रवक्ता आनन्द तिवारी ने बताया कि जल समाधि आन्दोलन को सफल बनाने के लिए जनपद स्तर पर डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान चलाने के लिए दिव्यांग संगठनों से अपील की जा रही है।

बैठक में शामिल राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि दिव्यांग महागठबंधन पूरी तैयारी से आन्दोलन को चला रहा है। हम महागठबंधन के साथ हैं।

बैठक में दिव्यांग महा गठबन्धन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार, प्रवक्ता आनन्द तिवारी, अल्पना कुमारी राहुल कुमार, अशोक कुमार, मुख्य सेविका अभ्यर्थी कमलेश फिरोजाबाद, राम निहाल द्धिवेदी गोण्डा, राजेश मौर्या मऊ, ओमकार कन्नौज, कृष्णा सिंह चन्दौली, अनुराग खरवार आजमगढ़, अरविन्द मैनपुरी, कौशल गौड़, नागेन्द्र कुशवाहा कुशीनगर, विनोद कुमार कासगंज से पहुंचे ।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular