दीपक पूनिया
वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीत चुके दीपक पूनिया और अंतिम पंघाल को 25 से 30 मार्च तक जॉर्डन के अम्मान में होने वाली सीनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए 30 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) द्वारा आयोजित चयन ट्रायल के जरिए पुरुष फ्रीस्टाइल, ग्रीको-रोमन और महिला कुश्ती में 10-10 पहलवानों का चयन किया गया।
2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर और 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले दीपक पूनिया ने अपना वजन वर्ग बदलकर 86 किग्रा से 92 किग्रा कर लिया है। वहीं, विशाल कालीरमन अब 65 किग्रा की जगह 70 किग्रा में प्रतिस्पर्धा करेंगे। अंतिम पंघाल (53 किग्रा) और रीतिका (76 किग्रा) ने अपनी-अपनी कैटेगिरी में ट्रायल जीतकर टीम में जगह बनाई।
इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए ट्रायल
इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए इस ट्रायल की देखरेख WFI की चयन समिति ने की, जिसमें अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जय प्रकाश, कोषाध्यक्ष एसपी देशवाल और ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त शामिल थे। महासंघ ने स्पष्ट किया कि ट्रायल में पूरे देश के शीर्ष पहलवानों को बुलाया गया था ताकि एक प्रतिस्पर्धी और पारदर्शी चयन प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके। पेरिस ओलंपिक कोटा विजेता अमन सहरावत जैसे कुछ प्रमुख पहलवान चोट के कारण इस ट्रायल में भाग नहीं ले सके।
भारतीय टीम की पूरी लिस्ट
पुरुष फ्रीस्टाइल टीम
- 57 किग्रा: चिराग
- 61 किग्रा: उदित
- 65 किग्रा: सुजीत
- 70 किग्रा: विशाल कालीरमन
- 74 किग्रा: जयदीप
- 79 किग्रा: चंद्रमोहन
- 86 किग्रा: मुकुल दहिया
- 92 किग्रा: दीपक पूनिया
- 97 किग्रा: जॉइंटी कुमार
- 125 किग्रा: दिनेश
पुरुष ग्रीको-रोमन टीम
- 55 किग्रा: नितिन
- 60 किग्रा: सुमित
- 63 किग्रा: उमेश
- 67 किग्रा: नीरज
- 72 किग्रा: कुलदीप मलिक
- 77 किग्रा: सागर
- 82 किग्रा: राहुल
- 87 किग्रा: सुनील कुमार
- 97 किग्रा: नितेश
- 130 किग्रा: प्रेम
महिला कुश्ती टीम
- 50 किग्रा: अंकुश
- 53 किग्रा: अंतिम पंघाल
- 55 किग्रा: नीशू
- 57 किग्रा: नेहा शर्मा
- 59 किग्रा: मुस्कान
- 62 किग्रा: मनीषा
- 65 किग्रा: मोनिका
- 68 किग्रा: मानसी लाठर
- 72 किग्रा: ज्योति बेरवाल
- 76 किग्रा: रीतिका
(PTI Inputs)
यह भी पढ़ें:
क्रिकेट की दुनिया की सबसे अनलकी खिलाड़ी? 2 साल के भीतर हार चुकी है 7 फाइनल
IPL से पहले आई बड़ी खबर, शमी-बुमराह की वापसी में अहम भूमिका निभाने वाले शख्स ने दिया इस्तीफा