हाथरस1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हाथरस के मुरसान क्षेत्र में एक युवक पर गांव के ही व्यक्ति ने लाठी और सरिया से हमला कर दिया। घटना गांव कोटा की है। पीड़ित यतेंद्र शुक्ला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना 14 अप्रैल की है। आरोपी ने यतेंद्र के पिता को फोन पर गालियां दी। अपनी दुकान पर बुलाया। यतेंद्र अपने पिता के साथ आरोपी की दुकान पर गए। वहां गाली-गलौज का कारण पूछा तो आरोपी भड़क गया। उसने लाठी और सरिया से यतेंद्र पर हमला कर दिया।

पीड़ित युवक के शरीर पर चोट के निशान।
दबंग किस्म का है आरोपी
हमले में यतेंद्र लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया। पुलिस ने यतेंद्र को मुरसान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। यतेंद्र का कहना है कि आरोपी दबंग किस्म का व्यक्ति है और उनकी जान को खतरा है।