सीहोर के इंग्लिशपुरा क्षेत्र में दुकान के ऊपर लगे बिजली तारों में आग लग गई। काफी देर तक तार जलते रहे। मोहल्ले में रहने वाले लोगों में डर गए। लोगों ने बिजली कंपनी को सूचना दी। इसके बाद वहां फायर ब्रिगेड पहुंची। काफी देर बात आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
.
घटना मंगलवार रात की है। बुधवार से यह वीडियो सामने आया। समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो बढ़ा हादसा हो सकता था।
बिजली बंद करके आग बुझाई लोगों की सूचना पर बिजली कंपनी ने तुरंत बिजली सप्लाई बंद की। इसके बाद फायर ब्रिगेड को भेजकर आग पर नियंत्रित किया। बताया गया कि आग धीरे-धीरे बढ़ रही थी, अगर थोड़ा समय और आग जलती रहती तो और बड़ा रूप ले सकती थी। इससे नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती।