Thursday, April 17, 2025
Thursday, April 17, 2025
Homeछत्तीसगढदुर्ग ग्रामीण में बड़े पैमाने पर अवैध मुरुम खनन: लोग बोले-...

दुर्ग ग्रामीण में बड़े पैमाने पर अवैध मुरुम खनन: लोग बोले- मशीनों से हो रही खुदाई, विधायक नहीं दे रहे ध्यान, करेंगे आंदोलन – durg-bhilai News


भारत माला प्रोजेक्ट के लिए अवैध मुरुम खनन

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा इलाके के लोग अवैध मुरुम उत्खनन को लेकर परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि, यह काम भाजपा नेता के शह पर हो रहा है। दुर्ग ग्रामीण विधायक और खनिज विभाग शिकायत के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे। अब वो इसके विरोध में बड़ा आंदोलन करे

.

दरअसल, केंद्र सरकार की सबसे बड़ी रोड परियोजना भारतमाला दुर्ग जिले के टेडेसरा से होकर गुजर रही है। यहां सिक्स लेन बनाया जा रहा है। इस सिक्स लेन के लिए काफी बड़ी मात्रा में फ्लाई ऐश और मुरुम की डिमांड है। इसलिए मुरुम सप्लाई करने के लिए खनिज माफिया सक्रिय हो गए हैं।

बिरेझर गांव में बिना खनिज विभाग की अनुमति के रात-दिन चेन माउंटेन मशीन लगाकर मुरुम निकाली जा रही है। दिन में 100 से 150 हाईवा मुरुम उत्खनन कर भारत माला परियोजना में भेजा जा रहा है।

खनिज विभाग दुर्ग के सामने धरना देते ग्रामीण।

ग्रामीणों ने दिया खनिज विभाग के सामने धरना

जब ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ी संख्या में बिरेझर गांव के लोग दुर्ग कलेक्टोरेट पहुंच गए। उन्होंने खनिज विभाग के सामने बैठकर धरने पर बैठ गए। काफी देर बाद उन्हें पता चला कि, खनिज अधिकारी दीपक मिश्रा चुनाव कार्य में लगे हैं। वो ऑफिस नहीं आएंगे। इसके बाद सभी लोग गांव लौट गए।

हर दिन सैकड़ों हाईवा मुरुम की सप्लाई।

हर दिन सैकड़ों हाईवा मुरुम की सप्लाई।

हाईवा में चिपका रहे शासकीय कार्य का स्टिकर

​​​​​​​मुरुम माफिया हाईवा में शासकीय कार्य बताकर स्टिकर चिपका रखे हैं। जबकि भारत माला परियोजना का निर्माण एक एंजेसी कर रही है। वहां किसी भी चीज के सप्लाई के लिए वाहन में शासकीय कार्य का स्टिकर लगाना गैर कानूनी है।

दो-दो चेन माउंटेन मशीन लगाकर रात-दिन की जा रही खुदाई।

दो-दो चेन माउंटेन मशीन लगाकर रात-दिन की जा रही खुदाई।

रात दिन हो रही मुरुम की खुदाई

ग्रामीण तामेश्वर साहू और यशवंत साहू ने बताया कि, दो चेन माउंटेन मशीन पिछले 10 दिन से लगातार मुरुम का उत्खनन कर रही है। यह मशीन मुरुम खोदकर सीधे हाईवा में लोड करती है और हाईवा उस मुरुम को भारत माला की सिक्सलेन रोड पर डंप कर रहे। इस काम में 8-10 हाईवा लगाए गए हैं। इसमें अधिकतर हाईवा गौरी ट्रेडर्स के हैं।

ललित चंद्राकर, विधायक दुर्ग ग्रामीण

ललित चंद्राकर, विधायक दुर्ग ग्रामीण

विधायक ने कहा- होगी कार्रवाई, अधिकारी ने साधी चुप्पी

इस मामले में दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर का कहना है कि, अवैध मुरुम उत्खनन में किसी बीजेपी नेता का शह नहीं है। अगर उनके क्षेत्र में अवैध मुरुम की खुदाई हो रही है, तो वो खनिज विभाग से बात कर उस पर कार्रवाई करवाएंगे, चाहे वो कोई भी हो। रही बात ग्रामीणों के विरोध की तो ना वो गलत कर रहे हैं और ना उन्हें विरोध प्रदर्शन की चिंता है।

वहीं जब इस बारे में खनिज अधिकारी दीपक मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने मीटिंग में होने की बता कहकर इस मामले में बाद में बात करने की बात कही।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular