Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeछत्तीसगढदुर्ग बच्ची हत्याकांड...DNA रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि: दर्द से मासूम...

दुर्ग बच्ची हत्याकांड…DNA रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि: दर्द से मासूम को आया कार्डियक-अरेस्ट, इसी से जान गई, चिल्लाने पर चाचा ने दबाया था मुंह – Chhattisgarh News


छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 6 साल की बच्ची हत्याकांड में DNA रिपोर्ट आ गई है। मृत बच्ची के चाचा का DNA मैच हो गया है। रेप के दौरान बच्ची को दर्द हुआ, जिससे कार्डियक अरेस्ट आया। रिपोर्ट के मुताबिक इसी से बच्ची की जान गई है। आरोपी चाचा ने चिल्लाते वक्त

.

दुर्ग CSP चिराग जैन ने बताया कि, उनके पास बच्ची के चाचा को आरोपी बनाने के लिए पोस्टमॉर्टम की एग्जामिनेशन रिपोर्ट थी। आरोपी ने खुद कबूल किया था। इसके साथ जो फैक्ट्स निकलकर आए थे, उस आधार पर भी यह पता चल रहा था कि चाचा ही आरोपी है, लेकिन अब कुछ क्लियर हो गया है।

CSP ने बताया कि जांच के दौरान बच्ची के शरीर से मिली कई चीजों को सैंपल के तौर पर लिया गया था। इसके बाद ही चाचा समेत 3 और संदेहियों के DNA टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था। जब सभी सैंपल्स की जांच की गई तो सिर्फ चाचा का ही DNA मैच हुआ। पुलिस इन्हीं फैक्ट्स को कोर्ट में पेश करेगी।

वारदात से जुड़ी ये तस्वीरें देखिए….

संदेही युवक के कार पर भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की है।

संदेही युवक के कार पर भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की है।

वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया।

वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया।

पोस्टमॉर्टम के बाद बच्ची के शव को दफनाते हुए परिजन।

पोस्टमॉर्टम के बाद बच्ची के शव को दफनाते हुए परिजन।

बड़ी संख्या में पुलिस बल साथ में है। लोग लगातार हंगामा करते रहे। अलग-अलग जगहों पर लोगों ने पुतला दहन किया।

बड़ी संख्या में पुलिस बल साथ में है। लोग लगातार हंगामा करते रहे। अलग-अलग जगहों पर लोगों ने पुतला दहन किया।

आरोपी को पता था कि कार का दरवाजा खराब है- दुर्ग एएसपी सिटी

दुर्ग एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि, मोहल्ले के कई लोगों को यह पता था कि, जो कार वहां खड़ी रहती है, उसके एक दरवाजे का लॉक खराब है। यह बात चाचा भी जानता था। जब उसने बच्ची से रेप किया और बच्ची की जान गई तो शव को कार में छिपा दिया, ताकि शक कार के मालिक पर जाए।

अब सिलसिलेवार जानिए पूरी वारदात

दरअसल, मोहन नगर थाने में 6 साल की बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। बताया गया कि, रविवार सुबह 9 बजे अपनी दादी के घर कन्या भोज के लिए गई थी। इसके बाद से वह घर नहीं लौटी। पुलिस भी तलाश में जुटी लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला।

इस बीच, शाम 7.30 बजे सूचना मिली की बच्ची की लाश एक कार में मिली। ये कार दादी के घर के बाहर ही खड़ी थी। परिजन मौके पर पहुंचे और लाश को डिक्की से बाहर निकाला। इस दौरान बच्ची खून से लहूलुहान मिली। बच्ची बहुत बुरी हालत में कार के अंदर सीट के नीचे पड़ी थी।

बच्ची के शरीर पर चोट के निशान थे, चमड़ी उधड़ी हुई थी। परिजन बच्ची को लेकर दुर्ग जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। बच्ची पर सेक्सुअल असॉल्ट, प्राइवेट पार्ट पर चोट जैसी गंभीर बातें सामने आई थी।

तस्वीर आरोपी चाचा की है, पुलिस के मुताबिक 24 साल के चाचा ने इस वारदात को अंजाम दिया।

तस्वीर आरोपी चाचा की है, पुलिस के मुताबिक 24 साल के चाचा ने इस वारदात को अंजाम दिया।

संदेही के घर भीड़ ने लगाई आग

वारदात के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। देर रात कार मालिक के घर और कार में तोड़फोड़ भी हुई। इधर पुलिस ने भी, कार मालिक, उसके ड्राइवर समेत 5 लोगों को संदेह आधार पर हिरासत में लिया। इनमें बच्ची का चाचा भी था।

इसके बाद, आगे की पूछताछ में संदिग्ध में 3 लोग बचे। पुलिस का कहना था कि, पूछताछ, टेक्निकल सबूत और आरोपी के कबूलनामा से ये पता चला का कि, आरोपी बच्ची का ही चाचा है।

पुलिस ने रेप और मर्डर केस में संदेही को पकड़कर थाने ले जाते हुए।

पुलिस ने रेप और मर्डर केस में संदेही को पकड़कर थाने ले जाते हुए।

चाचा ने कार में छिपाई थी लाश

ASP के मुताबिक, आरोपी ने अपने घर में ही वारदात को अंजाम दिया है। बच्ची की दादी-बुआ पूजा के लिए गई हुई थी इसी बीच रेप-मर्डर की वारदात हुई है। इसके बाद मौका पाकर आरोपी चाचा ने बच्ची की लाश सामने कार में छिपा दी थी। कार का एक दरवाजा लॉक नहीं होता था। ये बात आरोपी चाचा जानता था।

  • पढ़िए वारदात को लेकर भड़के लोगों ने क्या-क्या कहा था ?

……………………………………..

बच्ची से रेप-मर्डर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

6 साल की मासूम के प्राइवेट-पार्ट को सिगरेट से दागा…मर्डर: कन्याभोज करने गई बच्ची से चाचा ने किया सेक्सुअल असॉल्ट; दुर्ग में कार में छिपाई लाश

दुर्ग में बच्ची की लाश अंतिम संस्कार के लिए ले जाती हुई मां। बड़ी संख्या में पुलिस बल साथ में है। लोग लगातार हंगामा कर रहे हैं।

दुर्ग में बच्ची की लाश अंतिम संस्कार के लिए ले जाती हुई मां। बड़ी संख्या में पुलिस बल साथ में है। लोग लगातार हंगामा कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कन्या भोज के लिए गई 6 साल की बच्ची का मर्डर हुआ है। बच्ची पर सेक्सुअल असॉल्ट, प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागने, इलेक्ट्रिक शॉक देने जैसी गंभीर बात भी सामने आई। मौत के बाद बच्ची की लाश को कार की डिक्की में छिपाया गया। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular