पुलिस ने इंद्रजीत सिंह गुर्जर और सचिन सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।
ग्वालियर में दुष्कर्म के बाद छात्रा को ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गोला का मंदिर थाना पुलिस ने सूर्य मंदिर के पास से धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में एक आरोपी को पु
.
ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना प्रभारी हरेन्द्र शर्मा ने बताया
सूचना मिली थी कि छात्रा से दुष्कर्म के मामले में फरार दो आरोपी सूर्य मंदिर के पास देखे गए है। सूचना मिलते ही एसआई शैलेंद्र शर्मा, सोनम रघुवंशी, धर्मेंद्र गुर्जर, चंद्रशेखर, गिरिजा शंकर को आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए।
ठेले की आड़ में छिपे थे आरोपी
पुलिस आरोपियों की तलाश में सूर्य मंदिर के पास पहुंची तो पुलिस को देखकर दोनों आरोपी एक ठेले की आड़ में छिप गए। पुलिस उनकी तलाश में पहुंची तो वह नजर नहीं आए, तो पुलिस ने उनकी तलाश की तो ठेले के पीछे छिपे आरोपियों पर पुलिस की नजर गई तो उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इंद्रजीत सिंह गुर्जर और सचिन सिंह गुर्जर के रूप में हुई हैं। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है।
फरार आरोपी दीपू की तलाश में दबिश
इस मामले में पुलिस ने वारदात का मुख्य आरोपी लवकुश गुर्जर को पूर्व में पकड़ा था और इंद्रजीत व सचिन के पकड़े जाने के बाद अब इस मामले में दीपू का पकड़ा जाना शेष है और आरोपी की तलाश में पुलिस टीम भिंड रवाना हुई है।
यह था मामला
भिंड निवासी युवती गोला का मंदिर इलाके में अपने रिश्तेदार के घर पर रहती थी, जिससे आरोपी लवकुश ने रेप की वारदात को अंजाम दिया था। जबकि इंद्रजीत, सचिन और दीपू ने उसका वीडियो बना लिया था और इसके बाद छात्रा को ब्लैकमेल कर उससे 22 लाख रुपए ऐंठ लिए थे। मामले का पता उस समय चला जब घर से रुपए गायब दिखे और पूछताछ हुई तो छात्रा ने बताया था कि आरोपी उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। जिस पर पुलिस से शिकायत की गई थी।
आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस
एडिशनल एसपी अखिलेश रैनवाल का कहना है कि रेप और ब्लैकमेल कर 22 लाख रुपए ऐंठने वाले दो आरोपी गोला का मंदिर थाना पुलिस ने पकड़े हैं। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया था, जबकि एक अभी भी फरार है।