ईशान किशन
आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है। सभी टीमें एक दूसरे से भिड़ रही हैं और आगे निकलने की कोशिश में जुटी हैं। खूब रन भी बन रहे हैं, लेकिन एक बात जो साल रही है, वो ये है कि अभी तक आईपीएल के इस सीजन में एक ही शतक आया है। इसके बाद से मानो सूखा सा पड़ गया है। रन तो खूब बन रहे हैं, लेकिन शतक को नजर सी लग गई है।
आईपीएल 2025 के दूसरे ही मैच में ईशान किशन ने ठोक दी थी सेंचुरी
आईपीएल के इस सीजन का आगाज 22 मार्च को हुआ था, तब आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबला खेला गया था। अगले दिन यानी 23 मार्च को दिन में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद में मुकाबला हुआ। इसमें ईशान किशन ने तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 106 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। उन्होंने केवल 47 बॉल पर सेंचुरी ठोक दी थी। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के जड़े थे। ये आईपीएल 2025 का दूसरा ही मुकाबला था। लेकिन इसके बाद से लेकर अब तक एक भी शतक नहीं आया है, जबकि अब 15 मुकाबले हो चुके हैं।
श्रेयस अय्यर और क्विंटन डिकॉक करीब पहुंचे, लेकिन शतक से चूके
मजे की बात ये है कि ईशान किशन की सेंचुरी के बाद दो बल्लेबाज शतक के करीब तक पहुंचे, लेकिन इस मुकाम को नहीं छू पाए। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 97 रन बनाए थे। वे आउट नहीं हुए, फिर भी अपना शतक पूरा करने में कामयाब नहीं रहे। इसके बाद केकेआर के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 97 रनों की पारी खेली, वे भी आउट नहीं हुए, लेकिन शतक पूरा करने में नाकाम रहे।
साल 2024 का रिकॉर्ड टूट पाना मुश्किल
अगर यही हाल रहा तो इस सीजन के खत्म होते होते, इस बात की संभावना काफी कम है कि पिछले साल का रिकॉर्ड टूट पाए। पिछले साल पूरे सीजन में 14 शतक लगे थे। इस बार ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। कम से कम दो से तीन सेंचुरी तो अब तक लग ही जानी चाहिए थी। अब देखना होगा कि कब तक दूसरी सेंचुरी आती है, इसके लिए इंतजार करिए। साथ ही ये भी देखना दिलचस्प होगा कि अगली सेंचुरी ईशान किशन से तेज आती है या फिर धीमी। इस पर भी नजर रखिएगा।
यह भी पढ़ें
IPL 2025: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन है सबसे आगे, किस भारतीय ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
मिचेल मार्श की खुल गई किस्मत, फ्रेंचाइजी ने कॉन्ट्रैक्ट को इतने सालों के लिए बढ़ा दिया
Latest Cricket News