हरियाणा के पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचेगे। मुख्यमंत्री यहां सुबह आठ बजे पहुंचेगे। इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री सैनी मंदिर में माता के
.
इस अवसर पर उनके साथ कई अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के कई स्थानीय नेता भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री नायब सैनी के मंदिर पहुंचने के दौरान आम श्रद्धालुओं को भी कोई परेशानी ना आए और सुरक्षा व्यवस्था भी बानी रहे इसके लिए प्रशासन ख़ास ख्याल रखेगा।
नवरात्र के पहले दिन मनसा देवी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की जाती है। माँ दुर्गा की नव शक्तियों का दुसरा रूप माता ब्रह्मचारिणी है। रविवार को नवरात्र के पहले दिन माता मनसा देवी मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचे । सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतारें की लग गई थी और देर रात तक मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला जारी रहा।
पंजाब के राजयपाल गुलाब चंद कटारिया भी मंदिर में माथा टेकने पहुंचे थे और इसके अलावा डीसी पंचकूला मोनिका गुप्ता ने भी मंदिर में पूजा अर्चना की।