Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeस्पोर्ट्सदूसरे वनडे में खेलेंगे कोहली या नहीं? उपकप्तान गिल ने मैच से...

दूसरे वनडे में खेलेंगे कोहली या नहीं? उपकप्तान गिल ने मैच से पहले साफ की पूरी तस्वीर – India TV Hindi


Image Source : GETTY
शुभमन गिल और विराट कोहली

Shubman Gill On Virat Kohli: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में चोटिल होने की वजह से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली घुटने में दर्द होने के कारण नहीं खेले थे। तब उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका मिला था। कोहली प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे। फिर भी टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा। फैंस के मन में यही सवाल कौंध रहा है कि क्या कोहली दूसरे वनडे मैच में खेलेंगे या नहीं। इस पर टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने कहा है कि कोहली दूसरे वनडे में निश्चित तौर पर खेलेंगे।  

पहले वनडे में नंबर-3 पर उतरे थे शुभमन गिल

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की उपकप्तानी शुभमन गिल को मिली है। उन्होंने डिजनी हॉटस्टार से बात करते हुए कहा कि उनकी (विराट कोहली) चोट गंभीर नहीं है। उन्होंने बुधवार को अच्छी प्रैक्टिस की थी, लेकिन गुरुवार की सुबह उनके घुटने में कुछ सूजन थी। वह निश्चित रूप से दूसरे वनडे में वापसी करेंगे। गिल इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। जबकि आमतौर पर वह ओपनिंग करते हैं। पहले वनडे में उन्होंने कुल 87 रन बनाए थे और टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की थी। 

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं कोहली

शुभमन गिल के बयान से साफ होता है कि वह विराट कोहली दूसरे वनडे मैच में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पिछले कुछ समय से कोहली अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वह लय में हासिल करना चाहेंगे। इस अहम टूर्नामेंट से पहले भारत को अभी दो वनडे मैच और खेलने हैं।  

मैच की स्थिति की अनुसार खेला: शुभमन गिल

शुभमन गिल ने कहा कि नहीं मैं अपने शतक के बारे में नहीं सोच रहा था। मैं फील्डिंग पर फोकस कर रहा था और उसी के अनुरूप अपने शॉट खेल रहा था। मैं गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश कर रहा था। टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं इसलिए मुझे बहुत अधिक सामंजस्य नहीं बिठाना नहीं पड़ा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना बेहद चुनौती पूर्ण होता है क्योंकि आपको खेल की स्थिति के अनुसार खेलना होता है।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

बढ़ गई पाकिस्तानी टीम की टेंशन! स्टार प्लेयर चोटिल होने से इतने हफ्तों तक रहेगा बाहर

स्टीव स्मिथ का बजा श्रीलंका में डंका, कप्तान बनते ही कर दिया ये कमाल

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular