Saturday, January 4, 2025
Saturday, January 4, 2025
Homeझारखंडदेवघर के बाबा मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब: सुबह चार...

देवघर के बाबा मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब: सुबह चार बजे खुला मंदिर द्वार, साल के पहले दिन 2 किमी पहुंची लाइन – Deoghar News



देवघर के बाबा मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

नववर्ष के पहले दिन बुधवार को द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालु देर रात कतारबद्ध होने लगे थे। सुबह 4 बजे बाबा का मंदिर खुला। इसके बाद स्थानीय तीर्थ पुरोहित

.

दो किमी पहुंची भक्तों की कतार

श्रद्धालुओं की कतार 2 किलोमीटर दूर तक फैली रही। नववर्ष में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर जिले के उपायुक्त विशाल सागर बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे। विधि- व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं का निरीक्षण किया।

वहीं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सभी प्रकार की गतिविधियों का जायजा लिया। बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में सुलभ जलार्पण को लेकर की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

तिवारी चौक से आम भक्तों की कतार

इधर जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित व्यवस्था के अनुसार आम भक्तों की कतार तिवारी चौक से संचालित की जा रही है। यहां से क्यू कांपलेक्स परिसर तक पूरे रास्ते में बैरिकेडिंग की गई है ताकि कतार में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। वहीं क्यू कांपलेक्स के सभी छह हॉल में भी कतार लगाने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए जगह-जगह पुलिस अधिकारी दंडाधिकारी की ड्यूटी लगी है। वहीं सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

600 रुपए है वीआईपी पूजा कूपन

खास दिन होने की वजह से वीआईपी पूजा के लिए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 300 की जगह 600 रुपए का कूपन शुल्क आज लिया जा रहा है। कूपन लेने वाले भक्तों को नथबाड़ी से लाइन में लगाया जा रहा है। यह कतार नाथ बाड़ी से निकलकर पाठक धर्मशाला के पीछे वाली गली से होते हुए पाठक धर्मशाला के बरामदे पर बने होल्डिंग पॉइंट से मंदिर प्रशासनिक भवन और फिर प्रशासनिक भवन होल्डिंग पॉइंट के बाद ओवरब्रिज से ही जंक्शन होते हुए मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कराया जा रहा है।

श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान

उपायुक्त ने बाबा मंदिर प्रांगण को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने का निर्देश अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया, ताकि बाबा मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो। सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने, मंदिर में पॉलिथीन व थर्मोकॉल की जगह दोना, पत्तल, मिट्टी, बांस की डलिया उपयोग के अलावा मंदिर के संपर्क पथों को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

नववर्ष पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अप्रत्याशित श्रद्धालुओं की भीड़ का अनुमान लगाते हुए जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। ताकि श्रद्धालुओं की कतार अधिक दूर तक नहीं जाए व श्रद्धालुओं को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करनी पड़े। मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन का यह प्रयास रहा कि बाबा मंदिर आए श्रद्धालुओं को हर-संभव सुविधा मुहैया कराई जाए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular