Saturday, April 5, 2025
Saturday, April 5, 2025
Homeझारखंडदेवघर में बनेगी 108 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा: चैत्र पूर्णिमा पर...

देवघर में बनेगी 108 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा: चैत्र पूर्णिमा पर भूमि पूजन, राज्यपाल और RSS सरकार्यवाह रहेंगे मौजूद – Deoghar News



श्री मंगलधाम में 12 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा और हनुमान जयंती के अवसर पर भूमि पूजन का आयोजन किया जाएगा।

देवघर में त्रिकूट पहाड़ की तराई में तिउरनगर के पास विशाल हनुमान प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह प्रतिमा 108 फीट ऊंची होगी।

.

श्री मंगलधाम में 12 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा और हनुमान जयंती के अवसर पर भूमि पूजन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मुख्य अतिथि होंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे।

इस अवसर पर कुष्ठ रोगियों की सेवा में कार्यरत संस्था दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम भी उपस्थित रहेंगे। साथ ही निखिल नंदा और सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष जयप्रकाश देवरालिया भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

करोड़ों रुपए की लागत से बनेगा मंदिर

सेवा फाउंडेशन के संस्थापक और प्रसिद्ध हनुमान कथा वाचक प्रदीप भैया के अनुसार, यह मंदिर करोड़ों रुपए की लागत से बनेगा। भूमि पूजन समारोह की तैयारियों को लेकर सेवा फाउंडेशन के कविलासपुर स्थित आश्रम में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और 12 अप्रैल के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular