हड़ताल के कारण लगभग 200 बसों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया है।
देवघर में पुराना मीना बाजार स्थित प्राइवेट बस स्टैंड को बाघमारा आईएसबीटी में स्थानांतरित करने के विरोध में बस मालिकों की हड़ताल शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। नए बस स्टैंड से केवल सुल्तानगंज रूट की बसें चल रही हैं।
.
हड़ताल के कारण लगभग 200 बसों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया है। दुमका, गोड्डा, भागलपुर, मधुपुर, गिरिडीह, रांची और पटना समेत 14 रूटों पर बसें नहीं चल रही हैं। इससे रोजाना करीब 20 हजार यात्री प्रभावित हो रहे हैं।
यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा: एसोसिएशन
बासुकीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को टेंपो और ई-रिक्शा में सामान्य से दोगुना से तिगुना तक किराया चुकाना पड़ रहा है। देवघर जिला बस मालिक एसोसिएशन का कहना है कि बाघमारा आईएसबीटी शहर से दूर होने के कारण यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा ने बताया कि उन्होंने इस मामले में हाईकोर्ट में पीआईएल दायर की है, जो स्वीकार कर ली गई है। उनका कहना है कि कोर्ट के निर्णय तक प्रशासन को मौजूदा स्थिति बनाए रखनी चाहिए। यात्रियों की असुविधा के लिए वे प्रशासन को जिम्मेदार मान रहे हैं।