देवघर के सिंघवा मोहल्ले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां वॉटर फिल्ट्रेशन प्लांट के पास स्थित कुएं से 28 साल के राहुल कुमार का शव मिला है। मृतक की मां अनु देवी ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
.
राहुल की मां ने बताया कि बेटे की शादी पांच साल पहले इसी मोहल्ले में हुई थी। चार साल तक उनका वैवाहिक जीवन सामान्य रहा। बाद में पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। इस संबंध में देवघर कोर्ट में एक मामला विचाराधीन है।
शीतला पूजा के दौरान की हत्या
मां के मुताबिक मंगलवार को मोहल्ले में शीतला माता की वार्षिक पूजा का आयोजन था। ससुराल पक्ष ने साजिश के तहत राहुल को बुलाया। उन्होंने गला दबाकर उसकी हत्या की और शव को कुएं में फेंक दिया।
एक बच्चे ने घटना की जानकारी परिवार को दी। परिजनों ने कुएं से शव निकालकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।