जख्मी हालत में सीएसपी संचालक को देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देवघर में मंगलवार को हथियार के बल पर बदमाशों ने सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) में दो लाख की लूट की। इस दौरान बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना रांगा सिरसा-करौं मुख्य सड़क पर पाथरोल थाने के मांझीडीह में हुई।
.
इधर, जख्मी हालत में संचालक को देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छह की संख्या में दो बाइक से आए छह बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। जख्मी सीएसपी संचालक नीरज कुमार के मुताबिक, बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र से दो लाख रुपए लूटे हैं।
उन्होंने बताया कि अचानक पिस्टल लेकर छह बदमाश सीएसपी में घुस गए और बैंक से निकाल कर लाए गए सारे कैश को लूट लिया। वारदात के बाद भागने के दौरान नीरज ने एक बदमाश को पीछे से पकड़ लिया। इसके बाद बदमाशों ने फायरिंग कर दी। सीएसपी के भीतर बदमाशों ने छह गोली चलाई, जिसमें एक गोली नीरज को लगी है।