टावर चौक स्थित पुराने सदर अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना की जाएगी।
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने देवघर की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की घोषणा की है। तीर्थनगरी में 300 बेड का नया अस्पताल बनेगा। साथ ही टावर चौक स्थित पुराने सदर अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना की जाएगी।
.
पुराने सदर अस्पताल की जमीन पर भू-माफियाओं की नजर
देवघर विधायक सुरेश पासवान ने विधानसभा में पुराने सदर अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर की मांग रखी थी। उन्होंने बताया कि पुराने सदर अस्पताल की बहुमूल्य जमीन पर भू-माफियाओं की नजर है। टावर चौक पर स्थित इस अस्पताल को भू-माफिया हड़पना चाहते हैं।
वर्तमान में ब्लड बैंक और नेत्र अस्पताल संचालित
विधायक ने कहा कि नया सदर अस्पताल शहर से दूर है। दुर्घटना के मामलों में घायलों को वहां पहुंचाने में देरी से कई बार जान जा चुकी है। ट्रॉमा सेंटर बनने से मरीजों को तत्काल इलाज मिल सकेगा। वर्तमान में पुराने सदर अस्पताल में ब्लड बैंक और नेत्र अस्पताल संचालित हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने विधायक की मांग को स्वीकार कर लिया है और जल्द ही 300 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू होगा।