मनु कुमार सिंह | प्रतापगढ़6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देवघाट पुल के नीचे मिली नवजात बच्ची।
प्रतापगढ़ के कोतवाली देहात क्षेत्र में देवघाट पुल के नीचे एक नवजात बच्ची को राहगीरों ने रोते हुए पाया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
कोतवाली देहात से कॉन्स्टेबल धनंजय सिंह, मनीष पांडेय और महिला कॉन्स्टेबल रूबी यादव मौके पर पहुंचे। तीनों ने पुल के नीचे जाकर बच्ची को सुरक्षित निकाला।

बच्ची की नाजुक हालत देखते हुए उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डॉक्टरों ने बच्ची का प्राथमिक इलाज किया। मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर की सुविधा नहीं होने के कारण बच्ची को प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

वहीं कॉन्स्टेबल धनंजय सिंह और महिला कॉन्स्टेबल रूबी यादव बच्ची को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुए। प्रतापगढ़ पुलिस त्वरित कार्रवाई की। पुलिस टीम ने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हुए एक नवजात की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।