नवीन सिंह बघेल| देवरिया1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस की गिरफ्त में तीन आरोपी।
देवरिया के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित बुलट गुप्ता उर्फ शिवकुमार की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृत्युंजय कुशवाहा, सौरभ यादव और अभिषेक यादव को हिरासत में लिया।
मामले में कुल चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिनमें से एक अभी भी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों में मृत्युंजय कुशवाहा ठाकुरपुर का रहने वाला है, जबकि सौरभ यादव बनकटा थाना क्षेत्र के फुलवरिया का और अभिषेक यादव श्रीरामपुर का निवासी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 352, 351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस फरार चल रहे चौथे आरोपी की तलाश में जुटी है।