Monday, May 26, 2025
Monday, May 26, 2025
Homeराज्य-शहरदेवर ने नशे में भाभी को दांतों से काटा: गुस्साए भाई...

देवर ने नशे में भाभी को दांतों से काटा: गुस्साए भाई ने की हत्या; शराबी भाई को कुएं में धकेला, ऊपर से पत्थर पटककर ली जान – Chhindwara News



शराब के नशे में अक्सर विवाद की वजह से बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। बीती रात न्यूटन पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम धमनिया गांव में बड़े भाई ने पहले छोटे को कुंए में धकेला और फिर पत्थर पटककर हत्या कर दी। घटना गुरुवार की देर रात की है।

.

परासिया टीआई जगोतिन नमसराम न्यूटन चौकी प्रभारी दिनेश बघेल स्टॉफ के साथ घटना स्थल पहुंचे और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि रतन सल्लाम अपने माता-पिता के साथ रहता था। उसके पास करीब 17 एकड़ जमीन है। रतन शराब का आदि था, वह हमेशा अपने बड़े भाई लखन शा सल्लाम के साथ विवाद करता रहता है।

गुरुवार को वह अपने बड़े भाई के घर गया, वहां जाकर उसने अपनी भाभी को दांतों से काट लिया। इसके बाद जब लखन घर पहुंचा, तो उसको पत्नी ने सारी जानकारी दी। लखन गुस्से में था, इधर रतन फिर -आकर विवाद करने लगा। जिसके बाद लखन ने रतन को कुएं में धकेल दिया, इसके बाद ऊपर से तीन बार पत्थर पटका, इससे लखन की मृत्यु हो गई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular