Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeराज्य-शहरदेवास में शिप्रा डैम का जलस्तर बढ़ा: नर्मदा से पानी आया;...

देवास में शिप्रा डैम का जलस्तर बढ़ा: नर्मदा से पानी आया; 17 पुराने बोरिंग चालू हुए, टैंकर से भी आपूर्ति जारी – Dewas News



देवास में पिछले कुछ दिनों से चल रहे जल संकट को देखते हुए महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने शिप्रा डैम और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को स्थिति में तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

.

महापौर ने ट्रीटमेंट प्लांट में अधिकारियों के साथ बैठक की। पाइप लाइन में लीकेज की समस्या की तत्काल मॉनिटरिंग के आदेश दिए। एक विशेष निगरानी दल का गठन किया जाएगा। यह दल डैम और नदी के आसपास के क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण करेगा।

शिप्रा डैम का जलस्तर पहले 488.650 मीटर तक गिर गया था। नर्मदा नदी से जल आपूर्ति शुरू होने से अब यह बढ़कर 489.100 मीटर हो गया है। आगामी दो-तीन दिनों में जलस्तर के 492 मीटर तक पहुंचने की उम्मीद है।

17 पुराने बोरिंग चालू किए गए नगर निगम ने जल संकट से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। 17 पुराने बोरिंग चालू किए गए हैं। 12 नए बोरिंग भी अधिग्रहित किए गए हैं। 22 टैंकरों से भी लगातार पानी की आपूर्ति की जा रही है। विधायक गायत्री राजे पवार की निधि से 17 और टैंकर जुड़ने वाले हैं।

महापौर ने चेतावनी दी है कि जल आपूर्ति में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular