देवास में होली का त्योहार शुक्रवार को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। गुरुवार देर रात शहर के 250 से अधिक स्थानों पर होलिका दहन किया गया। महिलाओं ने देर रात तक पूजा-अर्चना की।
.
होलिका के चारों ओर आकर्षक रंगोलियां बनाई गईं। विशेष लाइटिंग से माहौल और भी भव्य बन गया। त्योहार को लेकर बाजार में रंग-बिरंगी पिचकारियों और रंगों की दुकानें सज गई हैं।
दुकानदार योगेश के अनुसार, इस बार बच्चों के लिए कई तरह की पिचकारियां उपलब्ध हैं। खास तौर पर गुलाल उड़ाने वाली पिचकारी और 50-60 फीट तक पानी फेंकने वाली प्रेशर गन की मांग सबसे ज्यादा है।
एमजी रोड पर स्थित दुकानों से लोगों ने गुरुवार को जमकर खरीदारी की। शहर में होली से लेकर रंगपंचमी तक उत्सव का माहौल बना रहेगा। विशेषकर छोटे बच्चों में त्योहार को लेकर अधिक उत्साह देखा जा रहा है।