कोहरे के कारण फसलों पर ओस की बूंदे जमीं दिखी।
देवास शहर में एक हफ्ते की राहत के बाद एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है। मंगलवार को सुबह से ही कोहरा छाने के कारण सुबह 11 बजे तक धूप नहीं निकली। कोहरे के कारण सुबह के समय विजिबिलिटी काफी रही, जिस वजह से गाड़ियों को सड़कों पर हेडलाइट जलानी पड़ी।
.
पिछले एक हफ्ते से ठंड से काफी राहत थी, लेकिन मौसम बदलने से पारा फिर से नीचे गिर रहा है। दो दिन पहले अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री पर था, जबकि आज यह घटकर अधिकतम 26 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।
मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है। कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक फिलहाल फसलों के लिए सामान्य मौसम बना हुआ है। इसलिए फसलों को कोई नुकसान नहीं है।