धनबाद, 26 अप्रैल 2025 — भारत के लुब्रिकेंट बाजार में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है, क्योंकि कोरियाई ऑटोमोबाइल दिग्गज देवू (Daewoo) एक बार फिर भारतीय बाजार में कदम रखने जा रही है। इस बार कंपनी मंगली इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से लुब्रिकेंट (इंजन ऑयल व अन्य उत्पाद) सेगमेंट में दस्तक दे रही है।
कंपनी की भारत में लॉन्चिंग 29 अप्रैल को नई दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित मेरिडियन होटल में होगी, जहां देश के पेट्रोलियम मंत्री सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्रीगण भी उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर कंपनी की भावी योजनाओं और उत्पादों का विस्तार से खुलासा किया जाएगा।इस ऐतिहासिक लॉन्च के संचालन और विकास कार्यों की जिम्मेदारी धनबाद के रहने वाले विनीत सिंह को सौंपी गई है। वे देवू लुब्रिकेंट्स के डायरेक्टर के रूप में योजना, विकास और मार्केटिंग की बागडोर संभालेंगे। खास बात यह है कि विनीत सिंह धनबाद के प्रख्यात अधिवक्ता ब्रजेंद्र सिंह के पुत्र हैं।
विनीत सिंह ने बीते 14 वर्षों तक दुबई में विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में कार्य कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। अब वे भारत लौटकर इस महत्वाकांक्षी परियोजना का नेतृत्व कर रहे हैं।कंपनी की योजना है कि देशभर में विश्वसनीय व्यापारियों की नियुक्ति कर इस लुब्रिकेंट को हर कोने तक पहुंचाया जाए, ताकि भारतीय उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विकल्प उपलब्ध हो सके।देवू की यह वापसी न केवल भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए उत्साहजनक है, बल्कि झारखंड, विशेष रूप से धनबाद के लिए गर्व की बात भी है।