Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeबिहारदेव छठ मेला की सुरक्षा व्यवस्था का खास प्लान: मेला में...

देव छठ मेला की सुरक्षा व्यवस्था का खास प्लान: मेला में 2 लाख श्रद्धालुओं के लिए आवास से लेकर मेडिकल सुविधा तक की तैयारी – Aurangabad (Bihar) News


औरंगाबाद में देव चैती छठ मेला 2025 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को देव प्रखंड सभागार में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री और पुलिस अधीक्षक अम्बरीश राहुल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई।

.

छठ पूजा 1 से 4 अप्रैल तक मनाई जाएगी। मेले का उद्घाटन औरंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री करेंगे। बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मुख्य मेहमान होंगे।

श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए कई स्थान चिह्नित किए गए हैं। इनमें राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय मैदान, हाजी नगर क्षेत्र, मस्जिद रोड, थाना परिसर, सूर्यकुंड क्षेत्र और संत विजय दास धर्मशाला शामिल हैं। सभी स्थानों पर टेंट, पंडाल, लाइटिंग और जनरेटर की व्यवस्था होगी।

सुरक्षा के लिए मेला परिसर में लगाए जाएंगे 48 ड्रॉप गेट

सुरक्षा के लिए मेला परिसर में 48 ड्रॉप गेट लगाए जाएंगे। दोनों सूर्यकुंड तालाबों पर मजबूत बैरिकेडिंग की जाएगी। चिकित्सा सुविधाओं के लिए अस्थायी मेडिकल कैंप लगेगा। एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम 24 घंटे मौजूद रहेगी।

आग से बचाव के लिए तीन स्थानों पर अग्निशमन वाहन तैनात रहेंगे। स्वच्छता के लिए विशेष कमेटी बनाई गई है। तालाब परिसर और आवास स्थलों पर निरंतर सफाई होगी।

सीसीटीवी कैमरों से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी।

पेयजल की निर्बाध आपूर्ति के लिए बंद पड़े चपाकलों की मरम्मत की जाएगी। जरूरत पड़ने पर पानी के टैंकर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

बैठक में तय किया गया कि सूर्य मंदिर के गर्भगृह से लेकर अर्घ्य स्थल तक कैमरे लगेंगे।

बैठक में देव प्रखंड के जनप्रतिनिधियों की समस्याएं भी सुनी गईं। डीएम ने समाधान का आश्वासन दिया। एसपी ने बताया कि पानी, बिजली, आवासन और पार्किंग की व्यापक तैयारी की गई है। सुरक्षा के लिए जगह-जगह सीसीटीवी, बैरिकेडिंग और ड्रोन से निगरानी होगी। पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से सहयोग की अपील की।

डीएम ने कहा कि बेहतर सुविधा देने के लिए स्थल भ्रमण और बैठकें की गई हैं। सभी आवासन स्थलों पर पेयजल, शौचालय, बिजली, स्नान की व्यवस्था की गई है। मेडिकल टीम 24 घंटे तैनात रहेगी। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपेक्षा की।

बैठक में ये भी तय किया गया कि तालाबों के पास लाइफ जैकेट और गोताखोर तैनात रहेंगे।

बैठक में ये भी तय किया गया कि तालाबों के पास लाइफ जैकेट और गोताखोर तैनात रहेंगे।

कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि इतने बड़े मेले का आयोजन देव में होता है। दूर-दूर से लोग छठ करने आते हैं।

इस मौके पर अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, बंदोबस्त पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, एसडीपीओ मदनपुर, सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता, देव के बीडीओ, सीओ, मंदिर न्याय समिति के सदस्य और प्रखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular