नई दिल्ली11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मदर डेयरी ने देशभर में दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने का ऐलान किया है। नई कीमतें बुधवार, 30 अप्रैल से ही लागू होंगी। यानी कल से फुल क्रीम 69 रुपए और टोन्ड दूध 56 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। कंपनी के अधिकारी ने बताया कि गर्मी के मौसम में बढ़ती लागत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
नई कीमतें उन सभी क्षेत्रों में लागू होंगी, जहां मदर डेयरी अपने उत्पाद बेचती है। मदर डेयरी अपने स्टोर, अन्य दुकानों और ई-कॉमर्स मंचों के जरिये दिल्ली-एनसीआर के बाजार में प्रतिदिन लगभग 35 लाख लीटर दूध बेचती है। वहीं, पंजाब में सबसे ज्यादा बिकने वाला दूध ब्रांड वेरका ने भी दूध के 1 लीटर पैकेट पर 2 रुपए की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
मूल्य वृद्धि के बाद कीमतें
- दिल्ली-NCR में टोन्ड दूध (थोक बिक्री) की कीमत 54 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 56 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
- वहीं फुल क्रीम दूध (पाउच) की कीमत 68 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 69 रुपए प्रति लीटर होगी।
- इसके साथ टोन्ड दूध (पाउच) की कीमत 56 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 57 रुपए, जबकि डबल टोन्ड दूध की कीमत 49 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 51 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है।
- मदर डेयरी ने गाय के दूध की कीमत भी 57 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 59 रुपए प्रति लीटर कर दी है।

खबरें और भी हैं…