अमृतसर| देहाती पुलिस ने नौजवानों का क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया। जिसमें फाइनल मैच में दशमेश क्लब की टीम ने की जीत हासिल की। डीआईजी बार्डर रेंज सतिंंदर सिंह और एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह ने विजेता टीम को 31 हजार रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
.
इसके अलावा उप विजेता टीम जेसीआर रईया को भी 21 हजार रुपए का नकद ईनाम दिया गया। इस दौरान विधायक दलबीर सिंह टोंग, एसडीएम बाबा बकाला साहित अमनप्रीत सिंह के अलावा कई लोगों ने शिरकत की। सरपंच सुरिंदरपाल सिंह की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।