बरगी नहर में मिला युवक का निर्वस्त्र शव
नरसिंहपुर जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। सिमरिया रेलवे पुलिया के पास बरगी नहर में सोमवार शाम को 22 वर्षीय मनोहर ठाकुर का शव बरामद हुआ। मृतक थाना मुगवानी के ग्राम पस्ताना का रहने वाला था।
.
जानकारी के अनुसार, मनोहर 29 मार्च को अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने आया था और तीसरे दिन 31 मार्च की शाम उसका शव नहर में मिला। राहगीरों की नजर नहर में झाड़ियों के बीच पड़े शव पर पड़ी। शव पूरी तरह निर्वस्त्र था। मृतक के कपड़े शव से कुछ दूरी पर मिले। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
शव मिलने की सूचना से मौके पर लोगों की भीड़ लग गई
गोटेगांव एसडीओपी भावना मरावी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी प्रदीप सराफ के साथ उन्होंने जांच शुरू कर दी। पुलिस मृतक के नहर में पहुंचने की परिस्थितियों की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस मामले की हर दिशा से जांच कर रही है। विशेष रूप से शव के निर्वस्त्र मिलने के कारणों की जांच की जा रही है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल है। परिजन शोक में हैं। पुलिस ने जल्द ही इस रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है।