सिंगरौली जिले की जयंत पुलिस ने गुरुवार को एक हत्याकांड का खुलासा किया है। मामला 11 मार्च की रात का है। जयंत के सैलो बस्ती नर्सरी में वीरेंद्र भारती की लाश मिली थी। उसके सिर और आंख पर चोट के निशान थे।
.
जयंत चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार के मुताबिक, जांच में सामने आया कि मृतक वीरेंद्र भारती और आरोपी शाह हुसैन दोस्त थे। 11 मार्च को वीरेंद्र ने शाह हुसैन को मुर्गा दिया था। दोनों ने शाम को साथ बैठकर खाने का वादा किया था।
आरोपी ने बताया- मुझे भूख लग गई थी। इसलिए मैंने अकेले ही पूरा मुर्गा खा लिया। शाम को वीरेंद्र आया तो इसी बात पर झगड़ा हो गया। गुस्से में मैंने वीरेंद्र को डंडे से पीट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश की तरफ भागने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेज दिया गया है।