मौनी अमावस्या का अमृत स्नान और आने वाले दिनों में वसंत पंचमी के स्नान के कारण प्रयागराज में भीड़ उमड़ेगी। इस वजह से उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल में महाकुंभ मेले के कारण रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशन से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनें प्रभावित होंगी।
.
रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार 29 जनवरी और 2 व 3 फरवरी को महू-इंदौर-प्रयागराज एक्सप्रेस (14115) खजुराहो तक जाएगी। ट्रेन खजुराहो से प्रयागराज के बीच निरस्त रहेगी। वहीं, 29 व 30 जनवरी तथा 3 व 4 फरवरी को ट्रेन 14116 प्रयागराज-डॉ. आंबेडकरनगर एक्सप्रेस खजुराहो से महू के लिए चलेगी।
भुवनेश्वर के लिए 7 फरवरी से शुरू होगी सीधी फ्लाइट
इंदौर से जगन्नाथपुरी आने-जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इंदौर से भुवनेश्वर के लिए 7 फरवरी से सीधी फ्लाइट शुरू होगी। यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। इंडिगो एयरलाइंस इस फ्लाइट का संचालन करेगी। फ्लाइट की बुकिंग एयरलाइंस कंपनी ने शुरू कर दी है।
यह रहेगा शेड्यूल
भुवनेश्वर से फ्लाइट रवाना होगी सुबह 11:35 बजे। इंदौर आएगी दोपहर 3:30 बजे।
फ्लाइट इंदौर से रवाना होगी शाम 7:45 बजे। भुवनेश्वर पहुंचेगी रात 9:35 बजे।
फेयर : 5700 रुपए।