बेगूसराय के साहेबपुर कमाल और मुंगेर के बीच बने गंगा नदी पर बने रेल-सह-सड़क पुल पर 30 एवं 31 जनवरी को 5-5 घंटा आवागमन ठप रहेगा। इसको लेकर बेगूसराय एवं मुंगेर, दोनों और मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
.
डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने सूचना दी है कि गंगा नदी पर बने रेल-सह-सड़क पुल का 30 एवं 31 जनवरी को निरीक्षण और लोड टेस्टिंग किया जाएगा। इसके मद्देनजर सड़क मार्ग पर परिचालन ब्लॉक किया गया है।
मुंगेर पुल की तस्वीर।
30 जनवरी की सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक और 31 जनवरी को सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक सड़क मार्ग पर आवागमन ठप रहेगा। इस दौरान स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर और भारत वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR-SERC) चेन्नई के साइंटिस्ट पुल का इंस्ट्रूमेंटेशन एंड टेस्टिंग करेंगे।
दो दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। संबंधित अनुमंडल बलिया के एसडीओ एवं डीएसपी को निर्देश दिया गया है कि इस रेल-सह-सड़क पुल श्रीकृष्ण सिंह सेतु के संपर्क पथ NH- 31 के कनेक्टिंग पॉइंट सहित संबंधित जगहों पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों को तैनात करेंगे।
डीएम ने बताया कि यातायात ब्लॉक किए जाने से पुल का निरीक्षण एवं टेस्टिंग का कार्य निर्बाध रूप से किया जा सकेगा। पुल से गुजरने वाले लोगों से अपील की जा रही है कि वैकल्पिक मार्ग विक्रमशिला सेतु भागलपुर या सिमरिया राजेंद्र पुल का उपयोग करें।