ग्वालियर के मोहना थाने का फाइल फोटो
ग्वालियर में दो दिन पहले एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह ने गुरुवार दोपहर फिर वारदात की कोशिश की। मोहना थाना क्षेत्र स्थित सेन्ट्रल बैंक के एटीएम बूथ पर रुपए निकालने आए युवक के अंदर प्रवेश करते ही गिरोह का सदस्य भी अंदर पहुंच गया। युवक मशीन में
.
दोनों युवकों को अंदर देखते ही पैसे निकालने पहुंचे युवक दोनों को बाहर जाने के लिए कहा। इस पर दोनों बहाने बनाने लगे। शंका होने पर युवक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। तभी दोनों युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ कार में सवार होकर भागने लगे। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार ठगों का पीछा किया। हालांकि गिरोह हाथ नहीं आया।
पुलिस को देख हरियाणा नंबर की कार से भागे
ग्वालियर के मोहना निवासी बेअंत सिंह पुत्र मंजीत सिंह सरदार गुरुवार को मोहना स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम पर पांच हजार रुपए निकालने के लिए पंहुचे थे। जैसे ही उन्होंने एटीएम बूथ में प्रवेश किया तो एक युवक उनके पीछे-पीछे अंदर आ गया। कुछ ही सेकंड बाद एक अन्य युवक भी आ धमका। बेअंत सिंह को शंका हुई और उन्होंने दोनों युवकों को बाहर जाने को कहा। लेकिन दोनों युवक बाहर जाने को तैयार नहीं हुए और इधर-उधर के बहाने बनाने लगे। जब युवक बाहर नहीं आए तो बेअंत सिंह खुद बाहर आया और पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना देने के बाद वह फिर बूथ में आया तो दोनों युवक वहीं खड़े थे। इसी बीच पुलिस की मोबाइल वहां पर पहुंची तो दोनों युवक भागे और बाहर खड़ी कार HR30 8351 में सवार हो गए।
हाइवे के रास्ते भाग रहे बदमाश
बदमाशों को भागते देखकर पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश हाईवे पर पहुंचे और ग्वालियर की तरफ कार दौड़ा दी। पुलिस ने उनका पीछा किया। शहर भर में नाकाबंदी कर दी गई है। लेकिन बदमाश भी तक पुलिस के हाथ नहीं आए है। लेकिन पुलिस की टीम शहर के हर नाके पर कर सवार बदमाशों की तलाश के लिए चेकिंग कर रही है।
दो दिन पहले भी हुई है ठगी की घटना
दो दिन पहले इसी तरह बहोड़ापुर इलाके में जीवाजी विश्वविद्यालय के रिटायर्ड कर्मचारी से एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने खाता खाली कर दिया था। जिस तरह बदमाश आज वारदात को अंजाम देने का प्रयास कर रहे थे, ठीक उसी तरह रिटायर्ड कर्मचारी के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।