मनु कुमार सिंह | प्रतापगढ़5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हादसे में दो लोगों की मौत के बाद जांच करने पहुंची पुलिस।
प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली क्षेत्र में नंदईपुर गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एयरटेल मैनेजर और सफाईकर्मी हैं। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
एयरटेल कंपनी के सेल्स मैनेजर बालक राम गुप्ता (35) सुल्तानपुर से जौनपुर के बादशाहपुर अपने घर जा रहे थे। वहीं प्रयागराज विकास भवन में सफाई कर्मी शिवकुमार सिंह (40) प्रयागराज से सुल्तानपुर की ओर जा रहे थे। घटना बृहस्पतिवार शाम 5 बजे की है। दोनों बाइकें तेज रफ्तार में थीं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं और हेलमेट भी टूट गए।

हादसे के बाद बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना मिलने पर पट्टी पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को सीएचसी पट्टी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बालक राम और शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया। शिवकुमार के साथ मौजूद तीसरे व्यक्ति को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।