नंदकुमार| एटा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दो बाइक की भिडंत में होमगार्ड की मौत।
एटा के अमर गोजिया गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक होमगार्ड की मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना उस समय हुई जब अवागढ़ से एटा की ओर आ रहे होमगार्ड भंवरपाल और अरविंद बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार थे। सामने से एटा की तरफ से आ रही यूपी 91एस 2150 बाइक पर पवन और उपेंद्र सवार थे। दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई।

घायलों को किया गया रेफर।
हादसे में होमगार्ड भंवरपाल (निवासी आनेरा, थाना अवागढ़) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को तुरंत एटा स्थित वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति में दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया है। कोतवाली देहात के थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।