धनबाद | विशेष प्रतिनिधिअक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 99 ग्रुप ऑफ कम्पनीज ने अपने तीन प्रमुख प्रोजेक्ट्स—सेंटोसा ग्रीन (गोविंदपुर), श्रीकृष्ण वाटिका (आमाघाटा) और कैलाशा (एनएच रोड)—में भव्य मंदिर निर्माण का भूमि पूजन विधिवत रूप से सम्पन्न किया। यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सोसायटी में रहने वाले परिवारों के लिए एक भावनात्मक जुड़ाव का अवसर भी बना।
तीनों स्थानों पर कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और भूमि पूजन में भाग लिया। कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास हुआ और सभी लोगों ने मंदिर निर्माण के इस नेक कार्य के लिए कंपनी की सराहना की।
प्रोजेक्ट्स में भूमिपूजन करने वाले प्रमुख प्रतिनिधि:कैलाशा प्रोजेक्ट: डायरेक्टर एवं सीईओ राम प्रताप सिंहसेंटोसा ग्रीन: डायरेक्टर एवं वाइस प्रेसिडेंट महेश मोदीश्रीकृष्ण वाटिका: डायरेक्टर शैलेंद्र शर्मा
कंपनी के अनुसार, यह मंदिर निर्माण न केवल आध्यात्मिक सुविधा का हिस्सा है, बल्कि एक समर्पित जीवनशैली और पारिवारिक माहौल को भी दर्शाता है। 99 ग्रुप ऑफ कम्पनीज झारखंड और बंगाल में लोगों को न केवल प्लॉट और घर मुहैया कराता है, बल्कि पार्क, मंदिर, सामुदायिक स्थल जैसी सुविधाओं से भी युक्त करता है।
कैलाशा परिसर में बारह ज्योतिर्लिंगों की तर्ज पर मंदिर निर्माण की योजना बनाई गई है, जिससे यह स्थान न केवल स्थानीय लोगों के लिए पूजास्थल बनेगा, बल्कि धार्मिक पर्यटन के रूप में भी विकसित हो सकता है।