Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeझारखंडधनबाद: उपायुक्त और एसएसपी ने किया वल्नरेबल मतदान केंद्र का निरीक्षण, मतदाताओं...

धनबाद: उपायुक्त और एसएसपी ने किया वल्नरेबल मतदान केंद्र का निरीक्षण, मतदाताओं से की भयमुक्त मतदान की अपील

धनबाद, 18 अक्टूबर 2024: विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन ने निरसा विधानसभा क्षेत्र के वल्नरेबल मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से निष्पक्ष और भयमुक्त होकर चुनाव में भाग लेने की अपील की।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त और एसएसपी ने मदनपुर स्थित मध्य विद्यालय (पूर्व भाग) के मतदान केंद्र संख्या 220 और मध्य विद्यालय (पश्चिम भाग) के वल्नरेबल मतदान केंद्र संख्या 222 का दौरा किया। उन्होंने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक आयोजित करने और सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

वल्नरेबल मतदान केंद्र के मतदाताओं को भरोसा दिलाया गया कि चुनाव के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। इस मौके पर निरसा के एसडीपीओ श्री रजत माणिक बाखला, प्रखंड विकास पदाधिकारी निरसा श्री इंद्रलाल ओहदार समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular