धनबाद, 29 मार्च 2025: धनबाद की उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने आज दोपहर जिला कोषागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिल भुगतान प्रक्रिया को समय पर पूरा करने और कोषागार की कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
रात 10 बजे तक सभी बिलों का निष्पादन करने का आदेश
उपायुक्त ने कोषागार पदाधिकारी श्री पंकज कुमार को निर्देश दिया कि आज रात 10:00 बजे तक सभी लंबित बिलों के भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जाए ताकि वित्तीय कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ट्रेजरी परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्देश दिया ताकि सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी को मजबूत किया जा सके।
इस निरीक्षण के दौरान जिला कोषागार पदाधिकारी पंकज कुमार और अन्य कर्मी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने कोषागार की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और गति लाने पर जोर दिया।