Saturday, April 26, 2025
Saturday, April 26, 2025
Homeझारखंडधनबाद : एडीएम ने प्रेस क्लब पदाधिकारियों संग की वार्ता, पत्रकारों से...

धनबाद : एडीएम ने प्रेस क्लब पदाधिकारियों संग की वार्ता, पत्रकारों से दुर्व्यवहार पर कार्रवाई का आश्वासन

धनबाद, 26 अप्रैल 2025 — उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा ने शनिवार को धनबाद प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। यह वार्ता 16 अप्रैल को रणधीर वर्मा चौक पर पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना को लेकर आयोजित की गई थी।

प्रेस क्लब के प्रतिनिधियों ने एडीएम को पूरी घटना की जानकारी दी और बताया कि 17 अप्रैल को धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बावजूद अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इस पर एडीएम पीयूष सिन्हा ने मौके पर ही धनबाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर से फोन पर संपर्क कर अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने प्रेस क्लब को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में प्रेस क्लब अध्यक्ष संजीव झा, महासचिव अजय प्रसाद, वरिष्ठ पत्रकार प्रियेश सिन्हा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशि भूषण राय उपाध्यक्ष शरद पांडेय व सुरेंद्र यादव, सचिव संजय चौरसिया, राम मूर्ति पाठक, मोहम्मद शाहिद समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular