Thursday, April 3, 2025
Thursday, April 3, 2025
Homeझारखंडधनबाद की महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास: जेएससीए अंडर-19 टूर्नामेंट...

धनबाद की महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास: जेएससीए अंडर-19 टूर्नामेंट के फाइनल में सिमडेगा को 66 रन से हराया, वृष्टि ने जड़ा शतक – Dhanbad News



विजेता टीम को धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया।

जमशेदपुर के टेल्को ग्राउंड में खेले गए जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब धनबाद ने जीत लिया है। धनबाद की टीम ने फाइनल में सिमडेगा को 66 रन से हराया।

.

आनंदी कुमारी ने 20 रनों का योगदान दिया

धनबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 188 रन बनाए। टीम की ओर से वृष्टि कुमारी ने शानदार शतकीय पारी खेली और 101 रन बनाए। आनंदी कुमारी ने 20 रनों का योगदान दिया। सिमडेगा की गेंदबाज सोनी और प्रियंका लूथरा ने दो-दो विकेट लिए।

वृष्टि कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

लक्ष्य का पीछा करते हुए सिमडेगा की टीम 41.3 ओवर में 122 रन पर ऑल आउट हो गई। सिमडेगा की ओर से प्रियंका लूथरा ने सर्वाधिक 42 और आरुषि गोदियाल ने 19 रन बनाए। धनबाद की गेंदबाज बबली कुमारी ने चार और नेहा कुमारी ने दो विकेट लिए। शतक लगाने वाली वृष्टि कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

धनबाद की कप्तान आइशा ने बताया कि उनकी टीम ने टूर्नामेंट में खेले सभी पांच मैच जीते। टीम की इस शानदार उपलब्धि पर डीसीए के उपाध्यक्ष जावेद खान ने बधाई दी। विजेता टीम को धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular