Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeझारखंडधनबाद की स्वास्थ्य व्यवस्था में तेजी: उपायुक्त ने दिए सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल...

धनबाद की स्वास्थ्य व्यवस्था में तेजी: उपायुक्त ने दिए सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में सेवाओं की शिफ्टिंग के निर्देश

धनबाद, 11 अप्रैल 2025: जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-ABHIM) की प्रगति की समीक्षा की।

इस दौरान उपायुक्त ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में गैर-आपातकालीन सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से जल्द शिफ्ट करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती, रैंप व लिफ्ट निर्माण, मॉड्यूलर ओटी की सुविधा, मुख्य द्वार का चौड़ीकरण, बाउंड्री वॉल फेंसिंग और कैथ लैब में चिकित्सीय सेवाएं जल्द शुरू करने की दिशा में आवश्यक तैयारी पूरी करने को कहा।

इसके साथ ही निरसा में नवनिर्मित 100 बेड वाले मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल सहित सभी बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त कर मरीजों का इलाज जल्द प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में पीएम अभिम के अंतर्गत बने हेल्थ सब-सेंटरों की गुणवत्ता जांच कर एक सप्ताह में हैंडओवर करने और 15वें वित्त आयोग व मुख्यमंत्री अस्पताल रखरखाव योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular