धनबाद कोर्ट परिसर में बुधवार को ई-सेवा केंद्र शुरू किया गया।
धनबाद कोर्ट परिसर में बुधवार को ई-सेवा केंद्र शुरू किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी ने केंद्र का उद्घाटन किया।
.
ट्रैफिक चालान का ऑनलाइन निपटारा
इस ई-सेवा केंद्र से लोगों को कई डिजिटल सुविधाएं मिलेंगी। जेल में बंद रिश्तेदारों से ई-मुलाकात की बुकिंग की जा सकेगी। ट्रैफिक चालान का ऑनलाइन निपटारा किया जा सकेगा। वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से छोटे अपराधों के मामलों का निपटारा होगा।
केंद्र से लोगों को केस की स्थिति की जानकारी मिल सकेगी। अगली सुनवाई की तारीख का पता चल सकेगा। न्यायाधीशों की छुट्टी की जानकारी भी उपलब्ध होगी। कोर्ट फीस का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा।
वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी
इसके अलावा, सर्टिफाइड कॉपी निकालने की प्रक्रिया, आदेश और निर्णय की जानकारी भी यहां से मिलेगी। वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी। ई-स्टांप पेपर की ऑनलाइन खरीद में मदद मिलेगी। आधार आधारित डिजिटल हस्ताक्षर के लिए आवेदन और उसे प्राप्त करने में भी सहायता दी जाएगी।