धनबाद, 20 दिसंबर 2024: धनबाद नगर निगम कार्यालय में गुरुवार को नगर आयुक्त रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में नमस्ते योजना के तहत सफाई कर्मियों के बीच पीपीई किट का वितरण किया गया। इस योजना का उद्देश्य सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।नगर आयुक्त ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई नमस्ते योजना के अंतर्गत प्रोफाइलिंग किए गए सफाई कर्मियों को यह पीपीई किट दी जा रही है। किट में मास्क, ग्लव्स, जूते और टोपी सहित अन्य जरूरी सामग्री शामिल है।
स्वास्थ्य और सुरक्षा पर जोर
नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा, “नगर निगम के शहरी क्षेत्र में नाली और सीवरेज की सफाई करने वाले कर्मियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। पीपीई किट के वितरण से सफाई कर्मियों को उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा में काफी सहायता मिलेगी। उन्हें निर्देश दिया गया है कि सफाई कार्य के दौरान यह किट पहनकर ही काम करें।” नगर आयुक्त ने आगे कहा कि सफाई कर्मी अब नमस्ते योजना के तहत प्रत्येक वार्ड में जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे। इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता और सुरक्षा की जानकारी जनता तक पहुंचाई जाएगी।
कार्यक्रम में सफाई कर्मियों ने पीपीई किट प्राप्त कर खुशी जाहिर की और नगर निगम के इस कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस किट के माध्यम से उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जोखिम से बचने में मदद मिलेगी।
नमस्ते योजना के तहत पीपीई किट का वितरणसफाई कर्मियों के लिए मास्क, ग्लव्स, जूते और टोपी उपलब्धसफाई कार्य के दौरान किट पहनने का अनिवार्य निर्देशजागरूकता अभियान के तहत वार्ड स्तर पर स्वच्छता और सुरक्षा का संदेश
“सफाई कर्मियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए यह किट बेहद उपयोगी है। सभी को निर्देशित किया गया है कि कार्य के दौरान इसका उपयोग सुनिश्चित करें।”— रवि राज शर्मा, नगर आयुक्त, धनबाद