Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeझारखंडधनबाद: परिवार नियोजन को सुदृढ़ करने के लिए मास्टर प्रशिक्षकों संग बैठक...

धनबाद: परिवार नियोजन को सुदृढ़ करने के लिए मास्टर प्रशिक्षकों संग बैठक आयोजित

धनबाद, 25 मार्च 2025 – परिवार नियोजन कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में मास्टर प्रशिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आरसीएच पदाधिकारी डॉ. रोहित गौतम ने की, जिसमें पीएसआई इंडिया के सहयोग से परिवार नियोजन कार्यक्रमों को मजबूत करने पर चर्चा हुई।पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि प्रेम कुमार ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न विषयों को विस्तार से समझाया। बैठक में सभी मास्टर प्रशिक्षकों को निर्देश दिया गया कि वे अपने स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत कर्मचारियों को परिवार नियोजन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान करें और उपलब्धियों का विश्लेषण करें।

सरकारी गाइडलाइन्स के तहत मिशन मोड में होगा क्रियान्वयनबैठक में यह निर्णय लिया गया कि परिवार नियोजन कार्यक्रमों को सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार मिशन मोड में संचालित किया जाएगा। इसके तहत सहियाओं की मदद से अधिक से अधिक लाभार्थियों को जागरूक किया जाएगा, जिससे सेवाओं को प्रभावी बनाया जा सके।

बैठक में उपस्थित अधिकारी:इस महत्वपूर्ण बैठक में डॉ. अनीता चौधरी, डॉ. हुमा फातिमा, डॉ. अभिजीत, डॉ. नम्रता गोलास, डॉ. वरुण कुमार, बिनय कुमार यादव, गौतम कुमार सिंह, अनित कुमार चौबे, हरी गोपाल महतो, मुक्ति रंजन, मनोवर, प्रीति कुमारी सहित परिवार नियोजन टीम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रह “परिवार नियोजन को मिलेगा नया बल, धनबाद में मास्टर ट्रेनर्स की बैठक संपन्न!”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular