Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeझारखंडधनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी और ठगी के गिरोह के 5...

धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी और ठगी के गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार

धनबाद, 22 दिसंबर 2024: जिले में लगातार बढ़ रही चोरी और ठगी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए धनबाद पुलिस ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान रोहित कुमार कश्यप, पप्पू साव, शेखर कुमार दास, राजीव कुमार पासवान और मनीष कुमार प्रजापति के रूप में हुई है। ये सभी धनबाद जिले के निवासी हैं और लंबे समय से गोविंदपुर, बरवाअड्डा समेत अन्य क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से 2 किलो चांदी की ज्वेलरी, बर्तन, चोरी में इस्तेमाल किए गए हथियार, 4 बाइक (जिनमें से दो की जांच जारी है), एक डीवीआर और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

चोरी और ठगी के अनोखे तरीके:पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने जानकारी दी कि ये अपराधी न केवल ज्वेलरी दुकानों और प्रतिष्ठानों में चोरी करते थे, बल्कि फोन पर लड़की की आवाज निकालकर लोगों को ठगने का काम भी करते थे।

विशेष छापेमारी दल की सफलता:लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसपी के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसने इन अपराधियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला है कि गिरोह के दो सदस्य स्थानीय सोनार हैं, जो चोरी की ज्वेलरी और बर्तन खरीदते थे।

सोनारों और बर्तन दुकानदार की मिलीभगत:पुलिस ने खुलासा किया कि गिरफ्तार आरोपियों में पप्पू साव नामक व्यक्ति, जो बर्तन दुकान का संचालक है, चोरी के सामान को खपाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था।

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इनके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है।

पुलिस की अपील:धनबाद पुलिस ने जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular