धनबाद, 26 मार्च 2025: धनबाद पुलिस द्वारा बुधवार संध्या पुलिस लाइन में आयोजित दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा शामिल हुईं। इस मौके पर सभी रोजेदारों ने सद्भावना और भाईचारे के साथ इफ्तार किया।उपायुक्त ने जिलेवासियों को ईद-उल-फ़ितर एवं रामनवमी की शुभकामनाएं दीं और समाज में आपसी प्रेम व सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया।
इस अवसर पर सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी नौशाद आलम, डीएसपी शंकर कामती, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह, डीएसपी प्रदीप मिंज, डीएसपी अर्चना खलको सहित कई पुलिस पदाधिकारी व थाना प्रभारी उपस्थित थे।

