Thursday, May 22, 2025
Thursday, May 22, 2025
Homeझारखंडधनबाद: पूर्वी टुंडी में हुई मासिक खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध...

धनबाद: पूर्वी टुंडी में हुई मासिक खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध खनन पर सख्ती के निर्देश

धनबाद, 21 मई 2025:उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार पूर्वी टुंडी अंचल कार्यालय में मासिक खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी श्री सुरेश प्रसाद वर्णवाल ने की, जबकि स्थानीय थाना प्रभारी रवि कुमार भी उपस्थित रहे।बैठक में अंचल से जुड़े राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव और संबंधित कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए। बैठक के दौरान खनन से संबंधित समस्याओं और रोकथाम को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए गए।

अंचलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि क्षेत्र में अवैध बालू, कोयला और पत्थर उठाव पर सख्त नजर रखी जाएगी। बाइक या अन्य वाहनों से हो रहे अवैध खनन पर त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में एनजीटी द्वारा जारी निर्देशों का भी उल्लेख किया गया। बताया गया कि आगामी 10 जून से 15 अक्टूबर तक किसी भी बालू घाट से उत्खनन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस अवधि में बालू उठाव करने पर संबंधित व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन की यह पहल खनन गतिविधियों में पारदर्शिता लाने और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular