गुरुवार की सुबह परिजन अस्पताल में जुटे और हंगामा शुरू कर दिया।
धनबाद में साधना हॉस्पिटल में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। यहां इलाजरत एक महिला मरीज और गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत के बाद उसके परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की
.
पूर्वी टुंडी लटानी बरवाटॉड निवासी 24 वर्षीय साजिया खातून को पेट में दर्द होने पर बुधवार की शाम साधना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बुधवार की देर शाम गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद साजिया खातून ने भी दम तोड़ दिया। गुरुवार की सुबह परिजन अस्पताल में जुटे और हंगामा शुरू कर दिया।
डॉक्टर ने इलाज में लापरवाही से किया इंकार
परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है। इधर, हंगामा बढ़ता देख अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी सरायढेला पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सरायढेला पुलिस अस्पताल पहुंची और लोगों को समझाकर शांत किया। वहीं, डॉ. साधना ने इलाज के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही से इंकार किया है।