घटना के बाद बच्ची को गंभीर हालत में एसएनएमसीएच में भर्ती कराया गया।
आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। जहां चार वर्षीय मासूम पर कुत्ते ने हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। कुत्ते ने बच्ची का गाल नोच लिया, जिससे वह लहूलुहान हो गई। घटना के बाद बच्ची को गंभ
.
जख्मी बच्ची की मौसी ने बताया कि परिवार बैंक मोड़ इलाके में रहता है। घटना उस समय हुई जब बच्ची घर के पास खेल रही थी। तभी एक आवारा कुत्ते ने अचानक उस पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया।
बच्ची के माता-पिता मजदूर हैं
उस समय परिजन घर पर मौजूद नहीं थे, पड़ोसियों ने तुरंत बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। बच्ची के माता-पिता मजदूर हैं, जो धनबाद में रहकर मेहनत-मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करते हैं।
आवारा कुत्तो के आतंक से शहरवासी हलकान हैं। आए दिन आवारा कुत्ते किसी नहीं किसी को अपना शिकार बना रहे हैं। हालांकि, निगम ने कई बार इन कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया है, लेकिन यह समस्या पूरी तरह से खत्म नहीं हो पाई है।