धनबाद, 4 मई 2025:रविवार को कोयला खान राज्य मंत्री एवं भारत सरकार के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र दुबे के धनबाद आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में धनबाद विधायक राज सिन्हा, श्री राम सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष सरवन राय, हर्ष सिंह, मनोज मालाकार और रवि सिन्हा समेत कई प्रमुख भाजपा नेता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उदय प्रताप सिंह ने मंत्री दुबे से आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा मजदूरों के शोषण पर संज्ञान लेने की अपील की। उन्होंने कोलियरी क्षेत्रों में पानी के छिड़काव, स्वास्थ्य सुरक्षा, और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी का मुद्दा भी उठाया।
स्वागत के बाद मंत्री सतीश चंद्र दुबे धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ कार्यालय, विश्वकर्मा भवन, और हीरापुर पुलिस लाइन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने क्षेत्रीय समस्याओं को गंभीरता से सुनने और समाधान का भरोसा दिलाया।