Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
Homeझारखंडधनबाद में कोयला तस्करों की बाइक से स्कूली छात्राएं घायल: गुस्साई...

धनबाद में कोयला तस्करों की बाइक से स्कूली छात्राएं घायल: गुस्साई भीड़ ने बाइक में लगाई आग, विधायक ने प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार – Dhanbad News


आक्रोशिताें ने बाइक में आग लगा सड़क जाम कर दिया।

धनबाद में कोयला तस्करों की तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दो छात्राएं जख्मी हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग इतना आक्रोशित हो गए कि कोयला ढुलाई में इस्तेमाल होने वाली बाइक को आग के हवाले कर दिया। घटना सोमवार को बाघमारा स्थित मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी र

.

दरअसल, कोयला तस्करों की तेज रफ्तार बाइक ने दूसरी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार के साथ दो स्कूली छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आक्रोशित लोगों ने बाइक में लगाई आग।

बाइक पर कोयला रखकर आग लगा दी

इधर, हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने नवागढ़-महुदा मोड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और दुर्घटनाग्रस्त बाइक में कोयला रखकर आग लगा दी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आशाकोठी खटाल के कोयला तस्करों की दबंगई से सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।

घटनास्थल पर पहुंचे विधायक शत्रुध्न महतो।

घटनास्थल पर पहुंचे विधायक शत्रुध्न महतो।

रोड से लेकर सदन तक मुद्दे को उठाया जाएगा: विधायक

वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो ने सरकार और जिला प्रशासन को इस स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अवैध कोयला कारोबार पर रोक नहीं लगा तो रोड से लेकर सदन तक मुद्दे को उठाया जाएगा।

मौके पर कई थाना की पुलिस पहुंची।

मौके पर कई थाना की पुलिस पहुंची।

कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मधुबन थाना पुलिस ने कई थानों की फोर्स को मौके पर बुलाया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया। इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।

———————————————

ये भी खबर पढ़िए

धनबाद में 30 बम फोड़े, 100 राउंड फायरिंग, DSP रेफर:सांसद ने पहले ही चेताया था; देर रात तक पुलिस की छापेमारी, 4 हिरासत में

धनबाद के बाघमारा में हिलटॉप आउटसोर्सिंग पर वर्चस्व को लेकर कंपनी के समर्थकों और रैयतों के बीच हुए खूनी संघर्ष में डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हैं। रात में उन्हें दुर्गापुर रेफर किया गया है। वहीं, पुलिस इलाके में देर रात तक छापेमारी की। इसमें 4 लोगों को हिरासत में लिया है। गुरुवार को बाबूडीह जंगल में शुरू होने वाली हिलटॉप आउटसोर्सिंग पर वर्चस्व को लेकर कंपनी के समर्थकों और रैयतों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था। पढ़िए पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular